नई दिल्ली। Reliance Jio ने एक बार फिर से इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ा दिया है। Airtel और

Vodafone-Idea द्वारा दूसरे नेटवर्क्स पर फ्री कॉलिंग किए जाने के जवाब में रिलायंस जियो ने अपने 98 रुपए

और 149 रुपए वाले प्लान को फिर से उपलब्ध करा दिया है। कंपनियों द्वारा टैरिफ रिवाइज किए जाने के बाद

यूजर्स के लिए डेटा तो महंगा हो ही गया था, लेकिन पहले मिलने वाली अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ( Unlimited Free Calling)

पर लगाई गई FUP लिमिट ने यूजर्स को काफी निराश किया था।

 

यूजर्स की परेशानी को देखते हुए कंपनियां अब अपने प्लान्स में बदलाव करती दिख रही हैं। फिलहाल

आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो के 98 रुपए और 149 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को क्या बेनिफिट्स

दिए जा रहे हैं।

 

149 रुपए वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स

टैरिफ रिवाइज होने के बाद जियो के पोर्टफोलियो में डेली 1जीबी डेटा वाले प्लान खत्म हो गए थे। कई यूजर्स

को इससे काफी परेशानी होने लगी थी। जियो ने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए 149 रुपए वाले प्लान को

फिर से उपलब्ध करा दिया है। प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को जियो-टू-जियो कॉलिंग

(Jio to Jio calling) फ्री मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इसमें 300 FUP मिनट मिलते हैं।

यूजर्स को इस प्लान के साथ रिलायंस जियो के ऐप्स का Free Subscription भी मिलता है।

98 रुपए वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

98 रुपए के इस प्लान में 28 दिन की Validity मिलती है। प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 2जीबी डेटा

ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी काम का है जिन्हें कॉलिंग ज्यादा पसंद है। प्लान में

जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है। जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर से रिचार्ज कराना होगा।

आईयूसी वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपए से होती है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस

भी मिलते हैं।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।