नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

दरअसल एसबीआई ने सभी अवधि के लोन पर एमसीएलआर रेट में 0.10 फीसदी कटौती की घोषणा की।

इस ताजा कटौती के साथ एक साल का मार्जिनकल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 8 फीसदी से घटकर

7.90 फीसदी सालाना रह जाएगा। बैंक के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि अब

उन्हें सस्ते में लोन मिलेगा।

 

कल से लागू होंगी नई दरें :

बैंक की ओर से ब्याज दर में कमी 10 दिसंबर, 2019 से प्रभावी होगी। एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में लगातार

आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। इससे पहले नवंबर में भी एसबीआई ने एमसीएलआर में बदलाव

किया था। तब एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर में पांच बीपीएस की कटौती की थी। जिसके बाद यह

दर 8.05 फीसदी से कम होकर आठ फीसदी हो गई थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।