रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे निकाय चुनाव के नामांकन वापसी के आखिरी दिन पार्टी के बागी

उम्मीदवारों को मनाने में नेताओं के पसीने निकल गए। लाख मान मनव्व्ल के बाद भी कांग्रेस और

भाजपा दोनों दलों में बड़ी संख्या में बागी उम्मीदवार मैदान में है। वहीं कांग्रेस ने आखिरी वक्त बिलासपुर

नगर निगम में अपने 5 प्रत्याशियों को आखिरी वक्त में बदल कर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की

कोशिश की लेकिन, बागी उम्मीदवार मैदान से हटने को तैयार नहीं है।

 

यही वजह है कि दोनों दलों के सियासी समीकरण इन बागियों की हार जीत से तय होंगे। बिलासपुर नगर

निगम में कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों को बदल दिया है उनमें गुरु घासीदास नगर वार्ड से रेखा कांशी रात्रे

को टिकट दिया गया था, लेकिन अब उनकी जगह सीमा धृतेश को टिकट दिया गया है। उसी तरह

अंबेडकर नगर से हजरा खान की जगह संगीता तिवारी, मुन्नू शुक्ल वार्ड से दीपांशु श्रीवास्तव की जगह पुष्पा

दुबे, संत रविदास वार्ड से संतोष गर्ग की जगह शैलेंद्र जायसवाल और बसंत भाई पटेल वार्ड से संदीप वाजपेयी

की जगह लल्लू कश्यप को टिकट दिया गया है।

 

वहीं तिल्दा नगर पंचायत के मिशन अस्पताल वार्ड से नरोत्तम यदु का टिकट बदल दिया गया है, उनकी जगह

अजय खटिक को टिकट दिया गया है। फिलहाल अभी आंकड़े आने बाकी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।