टिकरा पारा में हुई हत्या पर पूर्व मंत्री ने दिखाए तीखे तेवर, कहा. लचर कानून व्यवस्था की खुल गई पोल

रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ रही

बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया है। भाजपा

कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बृजमोहन ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार

छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने पर तुली हुई है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो रहा है।

हैदराबाद और उन्नाव में बलात्कार के बाद हत्या की घटना मन को उद्वेलित करती है परंतु हम

देखते हैं कि हमारे शांत छत्तीसगढ़ में अब ऐसी घटनाएं आम हो चली है।

 

राजधानी रायपुर बन गई सबसे असुरक्षित जगह :


बृजमोहन ने कहा कि किसी भी राज्य की राजधानी को सबसे सुरक्षित माना जाता है,परंतु छत्तीसगढ़

प्रदेश की राजधानी रायपुर सबसे असुरक्षित जगह बन गई है। आज ही दिनदहाड़े राजधानी के टिकरापारा

क्षेत्र में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा मनीषा सिदार और उसकी बहन मंजू की हत्या उसके घर पर ही

कर दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में पुलिस के अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेटे जा रहे हैं।

कहीं कोई जिम्मेदारी लेता दिखाई नहीं पड़ता। 11 माह में ही इस कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था

की पोल खुल गई है। आज प्रदेश की महिलाएं,बच्चियां ही नहीं हर नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस

कर रहा है।

 

11 महीने में रायपुर में बलात्कार और छेड़छाड़ के 210 मामलें :

बृजमोहन ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि बीते 11 महीने में

बलात्कार के 891 और छेड़छाड़ के 422 घटनाएं हुई है। इसमें अकेले रायपुर में इस तरह की

210 घटनाएं हुई हैं। यह चिंता का विषय है कि जिस राजधानी में मुख्यमंत्री,गृहमंत्री से लेकर

तमाम मंत्री, अधिकारी पुलिस के आला अफसर रहते हैं उस जगह का अपराध प्रदेश अपराधों

का 20 प्रतिशत है।

हर तरफ नशा माफिया का राज :


बृजमोहन ने आरोप लगाया कि प्रदेश में प्रदेश में नशीली दवाओं का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।

शराब कोचियों के माध्यम से प्रदेश में शराब बेची जा रही है। रेत माफिया, कोयला माफिया प्रदेश में

कब्जा जमाए बैठे हैं।

कांग्रेस सरकार को दिखाया आइना :


अपराधों का जिक्र करते हुए बृजमोहन ने बताया कि कुछ दिन पहले रायपुर के माना में महिला व

बच्चे की हत्या कर जलाया गया,कोरबा में छिपकर महिला की वीडियो बनाने के आरोपी ने जेल से

छूटकर महिला की हसिया मारकर हत्या कर दी, बलौदा बाजार में नाबालिग के साथ गैंगरेप किया

गया जिसकी रिपोर्ट तक लिखने में पुलिस आनाकानी करती रही, गौरेला में 16 साल की बच्ची से

बलात्कार किया गया, बलरामपुर में महिला की अधजली लाश मिलती है, राजनांदगांव के सैलेखरा

में अपहरण कर गैंगरेप करना और दुपट्टे से बांधकर हत्या करने का मामला भी चर्चित रहा है।

 

बृजमोहन ने कहा कि हैदराबाद और उन्नाव की घटना राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन रही है परंतु छत्तीसगढ़

में घट रही घटनाएं उन घटनाओं की तरह ही दर्दनाक है। उन्होंने कहा, आज बलात्कार और छेड़छाड़

की घटनाओं को अंजाम देने वाले बहुत से आरोपी पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल नहीं करने की वजह

से जमानत पर छूट जाते हैं। यह भी एक वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है।

 

घटनास्थल का दौरा कर तैयार की जाएगी फैक्ट फाइल :

बृजमोहन ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद गंभीर है।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा विधानी,

भाजपा मीडिया सेल के अनुराग अग्रवाल और विभा अवस्थी की एक टीम

बनाई गई है। यह टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और फैक्ट फाइल बनाएगी।

. तो सड़क पर आकर जनता के साथ लड़ेंगे लड़ाई

बृजमोहन ने कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों पर कहा कि सरकार चलाने में

उनकी रुचि कम और राजनीति करने में ज्यादा है। राजनीति का काम वह

अपने संगठन पर छोड़े और जनादेश का सम्मान करते हुए ईमानदारी से

सरकार चलाए और शासन प्रशासन व्यवस्था दुरुस्त करें।

बृजमोहन ने कहा कि सरकार हमें सड़क पर आकर लड़ाई लड़ने मजबूर ना करें।

क्योंकि हम सड़क पर आएंगे तो जनता भी सड़क पर होगी, और प्रदेश की

कानून व्यवस्था तहस-नहस हो जाएगी। हम नहीं चाहते कि शांत

छत्तीसगढ़ में किसी तरह का अशांत माहौल बने। सरकार जागे

और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भयमुक्त शासन प्रदेश को प्रदान करें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।