TRP डेस्क । नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (citizenship amendment bill 2019) को लेकर

शिवसेना ने यूटर्न लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलावर को

नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि  जबतक सबकुछ साफ नहीं होता वह

बिल का समर्थन नहीं करेेंगे। बता दें कि लोकसभा में शिवसेना ने इस विधेयक का समर्थन किया था।

 

सोमवार को यह विधेयक लोकसभा में पास हुआ था। बुधवार को राज्यसभा में यह बिल पेश हो सकता है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक इस विधेयक से डरता है तो उनकी शंकाओं को दूर करना

चाहिए। वे हमारे नागरिक हैं, इसलिए उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। राज्यसभा में पेश होने से पहले

हमने बिल में कई बदलाव का सुझाव दिया है।

 

लोकसभा में शिवसेना के सवाल का उत्तर नहीं दिया गया

उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि यह धारणा बदलने की जरूरत है कि भाजपा और जो इस बिल का समर्थन

करता है वह देशभक्त है। नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में शिवसेना के सवाल का उत्तर नहीं दिया

गया। इसलिए जबतक इन सवालों का जवाब नहीं दिया जाता तबतक हम राज्यसभा में इस बिल का समर्थन

नहीं करेंगे।

 

 

केवल भाजपा देश का हित चाहती है यह एक भ्रम है- उद्धव ठाकरे 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक इस विधेयक से डरता है तो उनकी शंकाओं को दूर करना

चाहिए। वे हमारे नागरिक हैं, इसलिए उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर निशाना

साधते हुए कहा कि अगर कोई इससे असहमत होता है तो वह देशद्रोही है। यह कहना उनका भ्रम है। केवल

भाजपा देश का हित चाहती है यह एक भ्रम है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।