रायपुर। राजधानी के उरला थाने के बजरंग नगर इलाके में निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक

के हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दीपक, पुरुषोत्तम

और श्रवण साहू उर्फ गेंडा बताया गया है।

 

पुलिस से​ मिली जानकारी के अनुसार मृतक रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक ने मंगलवार को शराब पीते समय

आरोपी दीपक की बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और रात में दीपक के घर जाकर मृतक ने दीपक

की गैर मौजूदगी में छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद रात में अंडा ठेला के पास दोनों का विवाद हुआ था। इस

बात से नाराज दीपक ने बदला लेने के लिए मौका देखकर अपने साथियों के साथ निगरानी बदमाश रूपेंद्र

देवांगन उर्फ आतंक की बड़ा तालाब के पास हत्या कर दी।

 

आरोपियों ने मृतक के गले पर चाकू से वार कर उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया। बता दें कि

मंगलवार की रात को पुलिस को शव मिला था। जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।