टीआरपी डेस्क। नागरिकता संशोधन बिल 2019 बुधवार को लोकसभा में रखा जाएगा। इस दौरान

भारी हंगामा होने की उम्मीद है। यह भी तय है कि सरकार के लिए यहां बिल पारित करवाना सरकार

के लिए लोकसभा जितना आसान नहीं होगी। सवाल यह है कि आखिर सरकार बहुमत कैसे जुटाएगी।

क्या लोकसभा में जिन गैर-एनडीए दलों ने साथ दिया था, वो यहां भी सरकार के लिए वोट करेंगे।

 

शिवसेना और जेडीयू के रुख पर संशय है। शिवसेना ने यू-टर्न का संकेत दिया है, जबकि एनडीए के

सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के भी दो वरिष्ठ नेताओं ने अपने नेतृत्व के फैसले से असहमति जताते

हुए समर्थन को लेकर पुनर्विचार की अपील की है।

 

6 घंटे चलेगी बहस

राज्यसभा में प्रश्नकाल नहीं होगा और नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर 12 बजे से ही बहस शुरू हो

जाएगी। कांग्रेस की ओर से कपिल सिब्बल शुरुआत करेंगे। वहीं टीएमसी की ओर से डेरेक ओ ब्रायन

तो बसपा की ओर से सतीष चंद्र मिश्रा बहस में हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह अपनी बात

रखेंगे। इस बीच, अमेरिका ने इस बिल पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। इससे पहले एक अमेरिकी

संगठन ने इस बिल पर मोदी सरकार के खिलाफ बात कही थी।

 

देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। सभी

राज्य मुख्यालयों में इसका विरोध किया जाएगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।