हैदराबाद। भारतीय स्‍पेस एजेंसी ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस स्‍टेशन से सैटलाइट रिसैट-2बी आर1

लॉन्च कर दिया है। इस सैटलाइट को पीएसएलवी-48 रॉकेट के जरिए बुधवार को लॉन्च किया गया। इस

सैटलाइट के साथ नौ और सैटलाइट भेजे गए हैं। बताते चलें कि रिसैट-2बीआर1 एक रेडार इमेजिंग अर्थ

ऑब्जर्वेशन सैटलाइट है। इसका वजन कुल 628 किलोग्राम है।

 

यह प्रक्षेपण इसरो के लिए इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्योंकि यह पीएसएलवी की 50वीं उड़ान है। श्रीहरिकोटा

से प्रक्षेपित किया जाने वाला यह 75वां रॉकेट है। यह कृषि, वन और आपदा प्रबंधन में सहायता उपलब्ध

कराने के मकसद से तैयार किया गया है। कुल भेजे गए सैटलाइट में इजरायल, इटली, जापान का

एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह शामिल हैं।

 

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।