नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम (Indian test cricket Team) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल

(Mayank Agrawal) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने  वाले तीन मैचों की एकदिवसीय

श्रृंखला में चोटिल शिखर धवन की जगह ले सकते हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज (India vs West Indies)

के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय

मुकाबले खेलेगी।

 

धवन का घुटना सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के दौरान चोटिल हो गया था जिसके बाद वेस्टइंडीज के

खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला (T 20 International Series )में उनकी जगह संजू सैमसन

को टीम में शामिल किया गया। ऐसा लग रहा था कि धवन एक दिवसीय श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे

लेकिन उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर है। बीसीसीआई (BCCI)के एक अधिकारी ने गोपनीयता

की शर्त पर पीटीआई से कहा कि चयन समिति ने टीम प्रबंधन से सलाह के बाद शिखर के स्थान पर मयंक

के नाम की सिफारिश की है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।