टीआरपी डेस्क। हैदराबाद महिला डाक्टर से गैंग रेप के लोगों में जो गुस्सा है उससे साफ है

कि दिल्ली में 2012 में निर्भया गैंगरेप मामले में सजा-ए-मौत की सजा पाए चारों दोषियों को

जल्द ही फांसी हो सकती है। वहीं टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द फांसी की खबर पर डरे

आरोपियों ने खाना-पीना छोड़ दिया है जिससे उनका वजन भी घट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक

चारों तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में है।

 

पुलिस अधिकारी 24 घंटे उन पर नजर बनाए हुए हैं। तिहाड़ जेल का माहौल कुछ बदला-बदला-

सा है और माना जा रहै है कि यहां बंद चारों दोषियों (अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) को फांसी

की भनक लग गई है इसलिए उनमें घबराहट है।

 

रातभर सेल में चक्कर काटते रहे दोषी

निर्भया के तीन दोषी अक्षय, मुकेश और पवन को तिहाड़ की जेल नंबर-2 के वॉर्ड नंबर-3 के तीन

सेल में रखा गया है। जबकि चौथे कैदी विनय शर्मा को जेल नंबर-4 में रखा हुआ है। आरोपी पवन

को हाल ही में मंडोली जेल से यहां तिहाड़ में शिफ्ट किया गया था। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी

दोषी अपने-अपने सेल में देर रात तक चक्कर काटते रहते हैं। चारों ने कल से ठीक से खाना भी नहीं

खाया। किसी भी दोषी को कोई दवा नहीं दी गई है, लेकिन इन्हें तरल पदार्थ और ठोस भोजन इस तरह

से दिया जा रहा है कि इनका रक्तचाप सही रहे।

जल्लाद पवन फांसी देने को तैयार

 

मेरठ के रहने वाले यूपी के जल्लाद पवन ने कहा कि वह निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए

तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनको इसके लिए कोई आदेश आया है या नहीं। लेकिन

उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अगर निर्भया केस में चारों दोषियों को फांसी दे गई होती तो हैदराबाद

में दरिंदगी नहीं होती। बता दें कि पवन के दादा परदादा भी जल्लाद रह चुके हैं और दशकों से दोषियों

को फांसी पर चढ़ाते आ रहे हैं। वहीं तिहाड़ जेल ने बक्सर से 10 नए फंदे तैयार करने को भी कहा है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्भया को जल्द ही इंसाफ मिलेगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।