पहले लिव इन में रह चुके थे दोनों जोड़े

रायपुर। पुलिस ने राजधानी में दो सगी बहनों की मर्डर मिस्ट्री 72 घंटे में सुलझा ली है। राजधानी पुलिस

ने प्रेमी सहित तीन कातिलों को धर दबोचा है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बेवफाई का बदला लेने के लिए

प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की दरींदगी से हत्या कर दी, जबकि बीच बचाव करने आई मृतिका की छोटी

बहन को भी आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। आज इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी आरिफ शेख

ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

बेवफाई का बदला लेने के लिए रची हत्या की साजिश :

एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेने के लिए उसकी

हत्या करने की साजिश रची थी। राजधानी के टिकरापारा इलाके के गोदावरी नगर में गत 10 दिसम्बर को

दोपहर की है। रायगढ़ की रहने वाली मंजू सिदार रायपुर में रहकर नर्सिंग की पढाई कर रही थी। मंजू के

साथ उसकी छोटी बहन मनीषा भी रहती थी। दोनों टिकरापारा के गोदावरी नगर में किराये के मकान में रह

रहे थी। मंजू की कुछ साल पहले ही रायगढ़ निवासी सैफ खान के साथ दोस्ती हुई थी, जो मूलतः सतना

(मध्यप्रदेश) का रहने वाला है। फिर दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। दोनों एक दूसरे को इतना पसंद

करते थे कि सैफ खान और मंजू दोनों एक साथ रायगढ़ में ही लिविंग में रहने लगे। बाद में दोनों ने 21 मई 2019

को कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इसके बाद जब इस बात की जानकारी मंजू के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने

इसके लिये उसे बहुत डांट-फटकार लगायी और सैफ से बातचीत करने के लिये मना भी किया। इसके बाद

युवती के घर वालों ने मनीषा को नर्सिंग के लिये उसकी छोटी बहन के साथ रायपुर भेज दिया गया। मंजू रायपुर

में रहकर नर्सिंग करने लगी थी और सैफ से बातचीत बंद कर दी थी।

 

इसके बाद सैफ लगातार उसको परेशान करने लगा और उसने फेसबुक पर कुछ चीजें डाली जिस पर

3 नवंबर को युवती ने रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर आरोपी सैफ को थाने

बुलाकर समझाइश दी गई थी और दोनों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन इसके बाद भी सैफ मंजू से

नाराज चल रहा था। घटना के तीन दिन पहले मंजू ने टिक टॉक पर किसी अन्य लड़के के साथ एक वीडियो

डाला था जिसे आरोपी सैफ ने देखा था तब उसी समय उसने मंजू को मारने का प्लान बनाया। फिर अपने

एक नाबालिग दोस्त और एक और आरोपी गुलाम मुस्तफा को पैसे दूंगा कहकर रायपुर ले आया।

 

घटना के दिन उसने मंजू को फोन किया और मिलने की बात कही तब मंजू ने उसे हां कहकर मिलने बुला

लिया। तभी बातचीत के दौरान विवाद हुआ और वहीं पर रखे तवा से पहले मंजू पर कई बार ताबड़तोड़ वार

किया। इसी बीच जब मनीषा बीच-बचाव के लिए आई तो दूसरे आरोपी ने मनीषा पर भी तवा से वार कर दिया।

तीसरा नाबालिग आरोपी मकान के बाहर रेकी कर रहा था। घटना के बाद तीनों ऑटो से बैठकर टाटीबंध

की तरफ भागे। फिर वहां से दुर्ग बिलासपुर होते हुए अनूपपुर चले गए। इसी बीच नाबालिग आरोपी अपने

घर जांजगीर चाम्पा आ गया था। सैफ और गुलाम रायगढ़ के रहने वाले हैऔर नाबालिग आरोपी

जांजगीर चाम्पा का है।

सीसीटीवी से मिले अहम सुराग :

एसएसपी आरिफ शेख ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये क्राईम एडिशनल एसपी,

सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी, पुरानी बस्तीसीएसपी कृष्णा पटेल को जांच का जिम्मा दिया। सीएसपी अभिषेक महेश्वरी

और क्राईम एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस ने घटना

स्थल पर लगे सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया, उस दौरान पुलिस को सीसीटीवी में दो संदेही दिखायी दिये।

इसी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि आरोपी रायगढ़ के निवासी है, इसके बाद

स्पेशल टीम बनाकर आरोपी की धर पकड़ के लिये टीम रायगढ़ रवाना हुई। पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के लिये

काफी मशक्कत करनी पढ़ी। आरोपियों के बार बार जगह बदलने से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पकडे जाने के दर से आरोपी सैफ मप्र भाग निकला था। पुलिस ने सैफ को सतना मप्र, गुलाम मुस्तफा को

काली पेंड्रा और नाबालिग आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा गया है।

 

एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि इस मामले को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को 40 हजार नगद इनाम देने की

घोषणा की थी।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।