सरकार ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

रायपुर। रिटायर आईपीएस अधिकारी गिरधारी नायक (IPS Girdhari Nayak )को राज्य मानवाधिकार आयोग

के सदस्य होंगे। सरकार ने इसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया है। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद नायक की

नियुक्ति का आदेश जारी हो जाएगा।

83 बैच के आईपीएस नायक इसी साल मई में सेवानिवृत्त हुए थे। हालांकि, पहले उन्हें आपदा प्रबंधन का डीजी

बनाने का प्रयास किया गया,लेकिन तकनीकी कारणों से संभव नही हो पाया। इस चक्कर में छह महीने निकल गए।

 

सूत्रों से मुताबिक नायक को अब मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाना तय हो गया है। श्री नायक प्रदेश

के सबसे सीनियर आईपीएस से रिटायर हुए हैं। 5 साल तक सूबे के डीजीपी रहे अमरनाथ उपाध्याय से भी वे

सीनियर रहे हैं। इस दृष्टि से नायक का मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाना उनके गरिमा के विपरीत

समझा जा रहा है। मानवाधिकार आयोग के प्रमोटी आईपीएस वाईकेएस ठाकुर चेयरमैन रह चुके हैं।

जस्टिस की नियुक्ति न कर पिछली सरकार ने उन्हें आयोग का चार्ज सौंप दिया था। ठाकुर आईजी से

रिटायर हुए थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।