TRP डेस्क रायपुर:- भारत के इतिहास में बालाकोट एयरस्ट्राइक ( Balakot Airstrike )

की घटना और भारतीय एयरफोर्स की वीरता को हमेशा याद किया जाएगा। भारतीय
एयरफोर्स ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने
का बदला पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी कैंप पर हमला करके लिया था।
अब इस घटना पर फिल्म भी बनने जा रही है जिसके लिए मशहूर प्रड्यूसर्स संजय लीला
भंसाली के साथ भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर ने हाथ मिलाया है।
फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर करेंगे:
बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन नैशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर
अभिषेक कपूर करेंगे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि फिल्म में कौन-कौन
से कलाकार काम करेंगे। फिल्म के बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा, ‘देश के लिए
यह घटना वीरता, देशभक्ति और प्यार का प्रतीक है। यह फिल्म हमारे भारतीय सेना
के वीर जवानों को श्रंद्धाजलि देने का मेरा एक प्रयास है।’
टी-सीरीज के लिए अगले साल यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट:
भूषण कुमार ने कहा, ‘टी-सीरीज के लिए अगले साल यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। यह हमारे
दिल के बहुत करीब है क्योंकि इससे हमारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मुझे भारतीय वायुसेना की
वीरता दिखाने में गर्व होगा। विंग कमांडर अभिनंदन हमारे नैशनल हीरो हैं और बालाकोट
एयरस्ट्राइक की घटना हमारे राष्ट्रीय गर्व का विषय है।’
डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, ‘भारत के इतिहास
की सबसे वीरता से भरपूर घटनाओं में से एक बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनाने
की जिम्मेदारी मुझे सौंपे जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे याद है कि जब
यह स्ट्राइक हुई थी पूरे देश की भावनाएं क्या थीं। मैं इस फिल्म की कहानी के साथ पूरा
न्याय करूंगा।’
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook
पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक
में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।