भारत बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष का मोदी सरकार पर तीखा हमला
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में आज अंधेर नगरी,
चौपट राजा जैसा माहौल है।
उन्होंने कहा कि आखिर सबका साथ, सबका विकास कहां है। उन्होंने कहा कि आप ही बताइए
कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं कि जिस ब्लैक मनी के लिए नोटबंदी की थी, वह बाहर
क्यों नहीं आया। सोनिया ने कहा कि युवा नौकरियों के लिए भटक रहे हैं।
लगी-लगाई नौकरियां भी जा रही हैं।
सोनिया गांधी ने आर्टिकल 370 और नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर वार
करते हुए कहा कि ऐसा माहौल कि कभी भी कोई ऐक्ट हटा दो और कोई भी लगा दो। कभी भी राष्ट्रपति
शासन लगाओ और हटा दो। उन्होंने कहा कि बिना बहस के कोई भी एक्ट पारित कर दिया जाता है।
हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यह
नागरिकता कानून जो लाए हैं, वह भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा।
महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता, शर्म से झुक जाता है सिर
उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महिलाओं को कितना संघर्ष करना पड़ता है। आज
रोजमर्रा की चीजों की कीमतें सीमा से बाहर होने की वजह से उनकी नींद हराम हो गई। जिस
तरह की बर्बरता और जुल्म आज हो रहे हैं। उन्हें देखकर दिल टूट जा रहा है और सिर शर्म से
झुक जाता है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook
पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक
में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।