भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी का भाजपा पर जोरदार हमला

नई दिल्ली। यहां के रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ ‘भारत बचाओ रैली’

(Bharat Bachao Rally) की। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonai Gandhi), राहुल गांधी

(Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा(Priyanka Gandhi Wara) और डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh)

समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

 

रैली में देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दे निशाने पर रहे। रैली में राहुल गांधी काफी

तल्ख नजर आए। कांग्रेस की “भारत बचाओ रैली” को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और

मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे भाषण को लेकर माफी मांगने को

कह रही है, लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा। सावरकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मर जाऊंगा,

लेकिन माफी नहीं मांगूगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है बल्कि राहुल गांधी है। आपको बता दें कि

रेप को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान के खिलाफ बीजेपी की महिला सांसदों ने शुक्रवार को संसद में

काफी हंगामा किया था। इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की। राहुल ने आज इसी पर

जवाब दिया है।

 

राहुल गांधी ने कहा कि माफी तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मांगनी चाहिए, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को

तबाह कर दिया। राहुल ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था थी, अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने

कहा, ‘इन्होंने झूठ कहा कि हमें स्विस बैंक से पैसे लाने हैं और ब्लैक मनी से लडऩा है। वास्तव में इन्होंने

गरीबों की जेब से पैसे निकालकर अडानी-अंबानी के हवाले कर दिए।

अब तो केवल 2.5 पर्सेंट है जीडीपी

राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर कहा कि जो बचा था मोदी सरकार ने गब्बर सिंह टैक्स के जरिए इकॉनमी

को खत्म कर दिया। मोदी जी ने रात को 12 बजे गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया। 45 साल में सबसे ज्यादा

बेरोजगारी आज के दौर में है। जीडीपी ग्रोथ 9 पर्सेंट से घटकर 4 पर पहुंच गई। यहां तक कि जीडीपी नापने

का भी तरीका बदल दिया। हमारे तरीके से नापोगे तो अब 2.5 पर्सेंट जीडीपी है।

अडानी को मोदी सरकार ने दिए 50 कॉन्ट्रैक्ट

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के दुश्मन इकॉनमी को बर्बाद करना चाहते थे। यह काम दुश्मनों ने नहीं

बल्कि प्रधानमंत्री ने किया। पूरा पैसा दो से तीन उद्योगपतियों को ही पकड़ा दिया। मैं इस बात को मानता हूं

कि किसान देश को बनाता है तो ईमानदार उद्योगपति भी देश को बनाता है। मगर पिछले 5 सालों में नरेंद्र

मोदी अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। एक लाख करोड़ से ज्यादा के एयरपोर्ट और पोर्ट पकड़ा दिए।

उन्होंने कहा कि इसे आप चोरी या भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। राहुल ने कहा कि कुछ ही दिन पहले

15 से 20 लोगों का 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है। जब तक गरीब, किसान, मजदूर और

युवाओं की जेब में पैसा नहीं होगा, तब तक देश की इकॉनमी आगे नहीं जा सकती।

नरेंद्र मोदी को सिर्फ सत्ता और मार्केटिंग चाहिए

उन्होंने कहा कि असम और पूरे पूर्वोत्तर में इन लोगों ने आग लगा दी है। देश को कमजोर किया जा रहा है,

इकॉनमी को नष्ट किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी सिर्फ एक चीज के बारे में सोचते हैं कि उनके हाथ में सत्ता है

या नहीं। वह सत्ता के लिए कुछ भी कर देंगे। अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देंगे, युवाओं को बेरोजगार कर देंगे,

बस मार्केटिंग होनी चाहिए और टीवी पर आने चाहिए।

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया ने हमारी सरकार के दौर में अपना काम किया, लेकिन इस दौर

में वह अपना काम भूल गया है। कांग्रेस के लीडर ने कहा कि जब आप पर अटैक होता है तो हिंदुस्तान की

आत्मा पर आक्रमण होता है। मैं आपसे कहूंगा कि देश को डराया जा रहा है और कांग्रेस वाला तो कभी डरता

नहीं है। मगर मैं उन लोगों से कह रहा हूं, जो सरकारी दफ्तरों और मीडिया में बैठे हैं। आप डरो मत, कांग्रेस

आपके साथ खड़ी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook 

पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक

में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।