दिल्ली में कांग्रेस की ‘देश बचाओ रैली’

नई दिल्ली। कांग्रेस की देश बचाओ रैली में प्रियंका गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से यूपी की योगी

सरकार (Yogi Government ) पर तीखा हमला बोला। उन्नाव(Unnav) में रेप पीडि़ता को जिंदा जलाए

जाने का मामला उठाते हुए प्रियंका ने कहा कि इंसाफ की आस में अदालत जा रही बेटी को अपराधियों

ने जला डाला। एक किलोमीटर तक वह भागी और अंत में गिर गई। उसके पिता अपने मुंह को छिपाकर

रोने लगे तो यह देखकर मुझे अपने पिता की याद आई।

 

प्रियंका ने कहा कि उस बेटी के पिता को रोता देखकर मुझे अपनी पिता की याद आ गई। कांग्रेस की

महासचिव ने कहा कि अपने पिता के छलनी शरीर को 19 साल की उम्र में मैं घर लाई। मेरे पिता का

खून इस धरती की मिट्टी में मिला हुआ है। उस किसान की बेटी का खून भी इस देश की मिट्टी को सींच

रहा है। यहां जो अत्याचार हो रहा है, उसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है।

 

बीजेपी के ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी है तो

100 रुपये किलो की प्याज मुमकिन है। बीजेपी है तो 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है।

4 करोड़ नौकरियां खत्म होना मुमकिन है। रेलवे और एयरपोर्ट की बिक्रियां मुमकिन है।

किसान की फसल और मजदूर का पसीना है देश

प्रियंका ने कहा कि यह देश एक अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है। एक ऐसे आंदोलन से उभरा, जिसने

अहिंसा और प्रेम के जरिए दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य को शिकस्त दी। एक दूसरे का हाथ थामने की

चाहत है यह देश। एक नौजवान की आंखों में मजबूत भविष्य का सपना, किसान की फसल और फैक्ट्रियों

में मजदूर का पसीना ही देश है।

मंत्री ने क्यों नहीं कही अच्छे दिन की बात : चिदंबरम

उनसे पहले पी. चिदंबरम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। बीते 6 महीनों में मोदी सरकार

(Modi Government) ने इकॉनमी को बर्बाद करने का काम किया है। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ सही

है और देश दुनिया में टॉप पर है, लेकिन एक ही बात उन्होंने नहीं कही कि अच्छे दिन आने वाले हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook 

पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक

में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।