नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने और कानून बन

जाने का देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। नागरिकता संशोधन कानून के

खिलाफ विपक्षी पार्टियों से लेकर यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस बीच

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन

ओवैसी ने नागिरकता संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

 

औवेसी के वकील निजाम पाशा ने कहा कि एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने नागरिकता संशोधन

कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। बता दें कि संसद में भी ओवैसी ने इस

कानून का विरोध किया था और बिल की कॉपी फाड़ी थी। आईयूएमएल ने आरोप लगाया कि यह

विधेयक संविधान के समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।

 

CAA पर विरोध की काली सच्चाई,कौन जला रहा है देश | The Rural Press |

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें। 

एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।