नई दिल्ली। दुष्कर्म के दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति महिवाल की हालत बिगड़ने पर उन्हें लोक नारायण

जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बता दें कि राजघाट स्थित समता स्थल पर पिछले 13 दिनों से लगातार धरने पर बैठीं स्वाति जयहिंद

अचानक बेहोश हो गईं। आननफानन में उन्हें नजदीक के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती

कराया गया है, जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

 

लगातार धरना देने के दौरान उनका वजह पांच किलों से ज्यादा घट चुका है। इससे पहले शनिवार शाम

को स्वाति जयहिंद की हालत बिगड़ गई थी, जिस पर डॉक्टरों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने

का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया था।

 

इससे पहले DCW प्रमुख स्वाति जयहिंद ने एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर

पूरे देश में तेलंगाना की तर्ज पर ‘दिशा विधेयक’ लागू करने की मांग की है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ

अत्याचार के मामलों को 21 दिन के भीतर निर्धारित करने और दुष्कर्म के मामलों में 21 दिन के भीतर फांसी देने

का प्रावधान है। इसके साथ ही उन्होंने इस संजीदा मुद्दे पर केंद्र सरकार की लगातार उदासीनत पर भी सवाल

उठाया था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।