टीआरपी न्यूज। केंद्र सरकार ने आगामी आम बजट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए वित्त

मंत्रालय ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। annual budget 2019 इसी क्रम में सरकार ने आम लोगों से सुझाव

आमंत्रित किए हैं जो 20 जनवरी 2020 तक दिए जा सकते हैं।

 

माईजीओवी डॉट इन पर भेजे सुझाव

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि आम बजट 2020-21 के लिए यदि किसी व्यक्ति के पास आइडिया या

सुझाव है तो उसे 20 जनवरी 2020 तक माईजीओवीडॉटइन के माध्यम से मंत्रालय के साथ साझा किया

जा सकता है। मंत्रालय आम लोगों के सुझावों को बजट में शामिल कर सकता है। मंत्रालय ने आयकर,

वित्त, किसान, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, जल संरक्षण, जीएसटी, रोजगार, उद्यमशीलता, रेलवे,

इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विषयों पर सुझाव मांगे हैं और इन विषयों को हैशटैग के साथ सुझाव भेजने की

अपील की है। बता दें कि मंत्रालय पिछले कई वर्षों से बजट के लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित करता

आ रहा है।

 

बता दें कि आम बजट पर सुझावों को लेकर सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल इकोनॉमी,

फिनटेक और स्टार्टअप्स से जुड़े कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। इसमें डाटा संबंधी समस्याओं

और उनके इस्तेमाल पर चर्चा की गई। साथ ही एसएमई में बिग डाटा तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा की गई।

 

इसके अलावा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर और सरकार की भागीदारी, डिजिटल इकोनॉमी के संबंध में रेगुलेशन,

स्टार्टअप्स के लिए आसान कारोबारी वातावरण और टैक्स से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।