टीआरपी डेस्क:- देश भर में इस वक़्त सिटिज़न अमेंडमेंट एक्ट (Citizenship Amendment Bill)

का मुद्दा छाया हुआ है। इसको लेकर कई प्रदेशों में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
तमाम लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो कई इसके समर्थन में भी हैं। देश की राजधानी दिल्ली का मिज़ाज
भी इससे अलग नहीं है, जहां जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं का विरोध सुर्खियों छाया हुआ है।
इसको लेकर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। Jamila Milia CAA Protest
देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे अक्षय कुमार का नाम भी इस मुद्दे से जुड़ गया, जब जाने-अनजाने
उन्होंने जामिया मिलिया स्टूडेंट्स से संबंधित एक ट्वीट को लाइक कर दिया। भूल का एहसास होते ही
अक्षय ने इस ट्वीट को अनलाइक किया और अपनी टिप्पणी भी रखी। अक्षय ने ट्वीट किया- जामिया मिलिया
स्टूडेंट्स के ट्वीट को लाइक करने के संबंध में, यह भूलवश हुआ था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और तभी यह दब
गया होगा और जब मुझे महसूस हुआ, मैंने फौरन अनलाइक कर दिया, क्योंकि मैं किसी भी सूरत से ऐसे कामों
को सपोर्ट नहीं करता।
Regarding the ‘like’ on the tweet of Jamia Milia students, it was by mistake. I was scrolling and accidentally it must have been pressed and when I realised I immediately unliked it as In no way do I support such acts.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2019
अक्षय की सफाई के बहाने जामिया मिलिया स्टूडेंट्स मुद्दे पर अक्षय की राय सबको पता चल चुकी है।
बहरहाल, इस मामले को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स दो खेमों में बंट गये हैं। कुछ विद्यार्थियों पर होने वाले
पुलिस एक्शन को ग़लत कह रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो उनके तरीक़े की निंदा कर रहे हैं।
तापसी पन्नू ने ट्वीट करके लिखा कि पता नहीं, यह शुरुआत है या अंत। जो भी है, यह तो पक्का है कि
नये नियम लिखे जा रहे हैं और जो इसमें फिट नहीं होते, उनका अंजाम देखा जा सकता है। इसके साथ
तापसी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बारे में लिखा है कि यह दिल तोड़ने वाला है। यह नुक़सान
पलटा नहीं जा सकता और मैं सिर्फ़ लाइफ़ और प्रॉपर्टी की बात नहीं कर रही।
Wonder if this is a start or the end. Whatever it is, this is surely writing new rules of the land and those who don’t fit in can very well see the consequences.
This video breaks heart n hopes all together. Irreversible damage,and I’m not talking about just the life n property https://t.co/QGaZYpDCR6— taapsee pannu (@taapsee) December 16, 2019
कोंकणा सेन शर्मा ने ट्वीट करके स्टूडेंट्स का समर्थन किया है और दिल्ली पुलिस के बर्ताव की निंदा की है।
कोंकणा ने लिखा- हम विद्यार्थियों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस शर्म करो।
We are with the students! Shame on you @DelhiPolice
— Konkona Sensharma (@konkonas) December 15, 2019
काफ़ी वक़्त बाद ट्विटर पर लौटे अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट करके इस मुद्दे पर रोष ज़ाहिर किया है। उन्होंने
आरोप लगाया कि जो आवाज़ें कुछ कर सकती हैं, उन्हें ही दबाया जा रहा है।
This has gone too far.. can’t stay silent any longer . This government is clearly fascist .. and it makes me angry to see voices that can actually make a difference stay quiet ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 16, 2019
राइटर और फ़िल्म निर्माता चेतन भगत जामिया और सीएबी मुद्दे पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ताज़ा ट्वीट में
उन्होंने लोगों के बीच बढ़ती वैचारिक दूरी पर चिंता ज़ाहिर की है।
Those who fantasize about India with a Hindu king and his subservient subjects, remember this. Even if I dignified your bigotry (I don’t), you can’t wish 200mn Muslims away. Try that and India will burn,GDP will crash and your kids will be unsafe and jobless.Stop these fantasies!
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 16, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।