रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपना संकल्प

पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष

धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 40 पन्नों का

संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा के संकल्प पत्र मे कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफ का जिक्र

करते हुए नगर निगम व नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए अनेक वादे किए

गए हैं। संकल्प पत्र में सभी वर्ग व आयु के मतदाताओं की जरुरतों को शामिल किया गया है।

 

भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार में एक

साल में 100 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति दी है जबकि हमने 500 करोड़ से ज्यादा की

है। हम गरीबों का मकान बना कर दे लेकिन इस सरकार ने इस पर अड़ंगा लगाया है। इस 36

बिंदुओं से प्रदेश के शहरों को अंतरराष्ट्रीय तक बनाएंगे। 1000 करोड़ रुपए निकाय के अधिकार

का सरकार ने रोका है, हम उसको दिलाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि प्रदेश के कुल 10 नगर

निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24

दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

 

भाजपा के संकल्प पत्र में इन बातों का है जिक्र…

-सम्पत्ति कर आधा सरकार ने नहीं किया है, अगले साल तक इसका इम्प्लिमेंट हो इस बाबत सरकार

को मजबूर किया जाएगा।

-हर घर में हम नल से पानी देंगे।

-बैंकों से लोन दिलाकर पीएम आवास योजना के तहत घर बनवाएंगे।

-शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को 10 के बजाय 20 हजार लोन मिले ये कोशिश होगी।

-जन्म प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र मोबाइल से ही बन जाए ऐसी व्यवस्था करेंगे।

-कॉमन सर्विस सेंटर डेवलप किए जाएंगे।

-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को मुफ्त कोचिंग।

-मजनू पॉइंट पर कैमरे लगेंगे।

-महिला वालंटीयर तैयार किए जाएंगे।

-बच्चियों को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

-कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा।

-निगम के स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए पहले 2 हजार देते थे

हम 4 हजार रुपए देंगे।

-अवैध कालोनियों का 5 साल में नियमतिकरण।

-ठेले-खोमचे सब्जीवालों के लिए छोटे-छोटे दुकान बनाए जाएगे।

-लड़की की शादी और शोक कार्यक्रमों में मुफ्त पानी की टंकी दी जाएगी।

-विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन के लिए एटीएम की तरह कार्ड।

-वार्ड सूचना कार्यालय बनाया जाएगा।

-बुजुर्ग-महिलाओं और छात्र-छात्राओं को बस के सस्ते मासिक पास।

-पार्षद निधि में बढ़ोतरी की कोशिश।

-शहरों के नदी-नालों में गंदे पानी जाने को रोका जाएगा।

-बुजुर्गों के लिए रिक्रिएशन सेंटर,बस की व्यवस्था। कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के रूप में

विकसित किया जाएगा।

-नगरीय निकायों में रिक्त पदों की भर्ती।

-छत्तीसगढ़ी खान पान को बढ़ावा देने के लिए गढ़ कलेवा के तर्ज पर अमर चूल्हा खोला जाएगा।

-राम जन्मभूमि दर्शन के लिए निकाय स्तर पर योजना चलाई जाएगी।

-सप्ताह में एक बार जनप्रतिनिधि डीजल-पैट्रोल के वाहन का उपयोग नहीं करेंगे।

-गार्डन को विकसित किया जाएगा।

-वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन पर ध्यान दिया जाएगा।

-प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्लान।

-तालाबों का संरक्षण और संवर्धन के काम।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।