रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी ने खुलकर भूपेश बघेल का समर्थन किया है। उन्होंने खुले
दिल से राष्ट्रीय चैनल के समक्ष 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी किए जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल का
समर्थन किया है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली दफा है जब अजीत जोगी ने सीएम बघेल का खुले दिल से समर्थन किया है। आज भूपेश
बघेल को छत्तीसगढ़ का सीएम बने एक वर्ष पूरे हो चुके हैं।
इस खास अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मीडिया के समक्ष मुख्यमंत्री की तारीफ की है। आपको बता दें कि
अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस की नींव रखी। तब से अबतक अजीत
जोगी सीएम भूपेश बघेल का विरोध करते आएं है। इतना ही नहीं उन्होंने जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने विधायक धर्मजीत के संबंध में कहा है कि यदि
कोई उनका गला भी काट दे तो भी विधायक धर्मजीत कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।