केंद्र सरकार ने जारी किया 2019 बैच के अफसरों का कैडर

रायपुर। इस साल छत्तीसगढ़ को चार नए आईपीएस अफसर मिलेंगे। केंद्र सरकार ने 2019 बैच के

आईपीएस अफसरों का कैडर आवंटन कर दिया है। सोमवार को जारी आईपीएस के कैडर लिस्ट में

छत्तीसगढ़ को 4 भारतीय पुलिस सेवा के अफसर मिलेंगे।

 

महाराष्ट्र के राय गौरव रामप्रवेश को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। उनकी आल इंडिया रैंकिंग 204 रही है।

बिहार के 483 रैंक प्रभात कुमार, गुजरात के 616 रैंक बांकेर वैभव रमनलाल और उत्तर प्रदेश की 617

रैंक रत्ना सिंह को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

बिहार को मिले 8 नए आईपीएस

झारखंड के 4 में से सिर्फ एक आईपीएस को होम कैडर मिला है, जबकि बिहार के 8 में 3 आईपीएस को गृह

राज्य में सेवा करने का मौका मिला है।

 

आल इंडिया 114वीं रैंक रौशन कुमार को जहां सामान्य कैटोगरी से होम कैडर मिला, तो वहीं 433वीं रैंक मिस्टर

राज और 440 चंद्रप्रकाश को ओबीसी कोटे से होम स्टेट का कैडर आवंटित किया गया है।

 

अन्य आईपीएस जिन्हें बिहार का कोटा मिला है,  उनमें

158 रैंक अवधेश दीक्षित,

यूपी के 185 रैंक शुभांक मिश्रा

188वीं रैंक राजस्थान के भारत सोनी,

584 रैंक तमिलनाडू के के. राम दास,

585 रैंक हिमाचल के अभिनव धीमन,

601 रैंक उत्तर प्रदेश के शुभम आर्य को बिहार कैडर मिला है।

वहीं बिहार के 123वीं रैंक वाले मान्यभूषण को एजीएमयूटी,

128वीं रैंक पाने वाले नित्यानंद झा को महाराष्ट्र,

137 रैंक गौहर हसन को महाराष्ट्र,

151 रैंक आयुष नोपनी को महाराष्ट्र,

176 रैंक लक्ष्मण तिवारी को पश्चिम बंगाल,

185 रैंक मेधा भूषण को हरियाणा, 

483 रैंक प्रभात कुमार को छत्तीसगढ़ और

488 रैंक सरफराज आलम को पंजाब कैडर मिला है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।