अंबिकापुर। अपहरण बलात्कार और पॉस्को एक्ट का आरोपी थाने से तड़के तब भाग गया। उस समय

उसकी निगरानी के लिए मौजूद पुलिस स्टाफ़ सो रहा था। आईजी केसी अग्रवाल के निर्देश पर कप्तान

राजेश कुकरेजा ने एएसआई समेत 6 को निलंबित कर दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर कोतवाली में देर शाम युवक को लाया गया था। युवक एक किशोरी

को लेकर भाग गया था, पुलिस ने किशोरी को बरामद कर सखी सेंटर के सुपुर्द कर दिया और युवक के

विरुद्ध अपहरण बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला क़ायम कर दिया। युवक को आज कोर्ट में

पेश किया जाना था। आरोपी युवक का नाम सूरज विश्वकर्मा है। युवक तड़के कऱीब पौने पाँच पर थाने से

भाग गया। इस आरोपी युवक की निगरानी के लिए 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। आरोप है कि

जबकि युवक भागा, उसकी निगरानी के लिए लगाया गया अमला सो रहा था।

 

मामले की जानकारी मिलने पर आईजी केसी अग्रवाल ने कप्तान राजेश कुकरेजा को दोषी पुलिसकर्मियों को

निलंबित किये जाने के आदेश दिए। आरोपी युवक को आज न्यायालय में पेश किया जाना था। उसकी निगरानी

के लिए एएसआई शोभित पैकरा, हेड कॉन्स्टेबल विष्णु देव, आरक्षक भीमेश आर्मो,आरक्षक अनीश तिवारी,

आरक्षक बृजलाल सिंह, आरक्षक मदन भगत की ड्यूटी लगाई गई थी। इन सभी को लापरवाही पाए जाने की

वजह से निलंबित कर दिया गया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।