बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भेजी गई थी
टीआरपी डेस्क। 92वें ऑस्कर अवॉड्र्स की रेस से रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गली बॉय बाहर हो गई है।

यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में भेजी गई थी। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय
शॉर्ट लिस्ट की गई फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई। एकेडमी अवॉर्ड्स ने इस कैटेगरी के तहत शॉर्टलिस्ट
की गई फिल्मों की ट्वीट कर घोषणा की है।
वहीं, डॉक्युमेंट्री कैटेगरी में भारत की ओर से ‘मोतीबाग’ को भेजा गया था, जो उत्तराखंड के किसान की कहानी
पर आधारित थी। यह भी शॉर्टलिस्ट नहीं हो सकी।
सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म
‘गली बॉय‘ में मुराद (रणवीर सिंह) की कहानी दिखाई गई थी, जो मुंबई के धारावी में रहता है। 50 करोड़ के बजट में
बनी ‘गली बॉयÓ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 140 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
13 जनवरी को होगी विजेताओं की घोषणा
ऑस्कर अवॉड्र्स के सभी नॉमिनेशन के लिए वोटिंग 2 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी। जबकि अवॉर्ड के विजेताओं का
ऐलान 13 जनवरी को होगा। ऑस्कर अवॉड्र्स का आयोजन 9 फरवरी 2020 को हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी
थिएटर में किया जाएगा।
ये फिल्में पहुंची अवॉर्ड की दौड़ में
देश फिल्म
चेज रिपब्लिक द पेंटेड बर्ड
एस्टोनिया ट्रुथ एंड जस्टिस
फ्रांस लेस माइजरेबल
हंगरी दोज हू रीमेन्ड
नॉर्थ मेसिडोनिया हनीलैंड
पोलैंड कोरपस क्रिस्टी
रशिया बीनपोल
सेनेगल एटलांटिस
साउथ कोरिया पैरासाइट
स्पेन पेन एंड ग्लोरी
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।