L Rahul Century Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल

ने दमदार शतक ठोका है। विशाखापट्टनम के मैदान पर केएल राहुल ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच

में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सीरीज के पहले वनडे में जल्दी आउट होने वाले केएल राहुल

ने इस मुकाबले में साबित कर दिया कि वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने 102  गेंदों में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक पूरा किया।

केएल राहुल ने अपने शतक तक अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। केएल राहुल ने 99.02 के स्ट्राइकरेट

से अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को दमदार शुरुआत देने में मदद की। पारी की शुरुआत से ही केएल

राहुल और रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हावी नज़र आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की।

 

डेब्यू वनडे में राहुल ने ठोका था शतक :

अपने डेब्यू वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल ने तीन साल के बाद

वर्ल्ड कप 2019 में दूसरा शतक ठोका था। 11 जून 2016 को केएल राहुल ने करियर का पहला शतक जड़ा

था, जबकि दूसरा शतक उनके बल्ले से 6 जुलाई 2019 को निकला। इस तीन साल के दौरान केएल राहुल

ने कई बड़ी पारियां खेली थीं, लेकिन कभी शतक नहीं बना पाए थे, लकिन यहां राहुल ने साल का दूसरा

शतक ठोका है।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।