टीआरपी डेस्क:- भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. पानी बचाने

की मुहिम के तहत एक कदम आगे बढ़ाते हुए रेलवे ने तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर (Secunderabad

Railway station) पर हवा से पानी (Water from Air) बनाने की मशीन लगाई है. भारतीय रेलवे द्वारा पहली बार

रिमिनरलाइजर के साथ मेघदूत ऑटमोसफेरिक वाटर जेनरेटर (Meghdoot Atmospheric Water Generator) लगाया

गया है. हवा से पानी निकालने की मेघदूत नाम की तकनीक को मैत्री एक्वाटेक ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत विकसित किया है.

5 रुपये में खरीदें एक लीटर पानी

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से इस तकनीक को सेहत के अनुकूल और सुरक्षित घोषित करने के बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर कियोस्क लगाया है. मेघदूत वाटर मशीन से यात्री सिर्फ 5 रुपये में एक लीटर पानी रिफिल कर

सकते हैं. हालांकि बोतल के साथ पानी की कीमत 8 रुपये है. इसका ऑटोमैटिक वॉटर जनरेटर रोजाना 1000 लीटर पानी

बनाता है.

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।