रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग होने में 24 घंटे बाकी है। लेकिन इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी

किसानों की धान खरीदी और विकास कार्यों को लेकर आमने सामने आ गई है। आपको बता दें कि बुधवार

को राजधानी के टिकरापारा रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल की सरकार पर धान

खरीदी के मुददे पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए लबरा सरकार बता दिया था। जिसके बाद आज

कांग्रेस नेता व कृषि मंत्री ने रवींद्र चौबे ने भाजपा पर पलट वार करते हुए एक साल के कार्यकाल के

दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के धान की खरीदी

2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है।

 

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लबरा सरकार वाले बयान पर तीखा वार करते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह

छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कोई झूठा है तो

वो रमन सिंह हैं। नगरीय निकाय चुनाव में हार के अहसास से अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

 

 

चौबे ने कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि समर्थन मूल्य, बोनस को लेकर झूठ कौन बोला। जनता को

छलने का काम कौन किया। फिर तय कीजिये कि झूठा कौन, लबरा कौन। चौबे ने कहा कि रमन ने

कहा था कि खाली गेड़ी चढ़ने से विकास नहीं होता, हम कहते है गेड़ी चढ़ना हमारी परंपरा है।

रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जमीन उद्योगपतियों को सौंप दी थी, जहां सालों तक उद्योग

नहीं लगा, मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल से उन जमीन को वापस लौटने का काम किया। 15 साल तक

झूठ, करप्शन, संपदा, जमीन लुटाने वाली सरकार को 1 साल की हमारी उपलब्धि देखी नहीं जा रही।

 

बजट में इस साल 5 नयी सिंचाई परियोजना का प्रवधान किया जाएगा। महात्मा गांधी उद्यनिकी विश्वविद्यालय

अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगी। मेरी सलाह रमन सिंह को है, उन्हें अपना चश्मा बदल लेना चाहिए,

ताकि विकास उन्हें दिख सके।

 

 

बता दें कि इससे पहले भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि एक साल पहले

रमन सिंह को जनता समझ चुकी है, अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने और अपने परिवार के अलावा

कुछ और सोचा ही नहीं, अब सत्ता नहीं रही, तो उसकी बौखलाहट सामने आ रही है, भाषणों में व्यवहार

में खीज निकल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के उन आरोपों पर भी पलटवार किया,

जिसमें ये आरोप लगाया गया कि प्रदेश में विकास रूक गया है।

 

भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा विकास-विकास इसलिए चिल्ला रही है, क्योंकि उनका खुद का विकास

रूक गया है, भाजपा सरकार में कमीशनखोरी हुआ करती थी, लेकिन पिछले एक साल से सब कुछ

बंद हो गया है, भाजपा नेताओं की असली पीड़ा यही है

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।