रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर

पर 22 पुरस्कार मिले हैं। प्रदेश को पीएम आवास योजना ग्रामीण की विभिन्न श्रेणियों में नौ, मनेरगा में सात,

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में पांच और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए एक पुरस्कार से नवाजा

गया है।

 

इनमें राज्य स्तर पर दिए जाने वाले 13, जिला स्तर पर दिए जाने वाले तीन, विकासखंड को एक और ग्राम पंचायतों को

मिले चार पुरस्कार शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने विभाग के अधिकारियों तथा

प्रदेश वासियों को बधाई दी है।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना में नौ पुरस्कार

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा में आयोजित पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़

को विभिन्न योजनाओं के तहत पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रदेश की ओर से प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने केंद्रीय ग्रामीण विकास

मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों आज पुरस्कार ग्रहण किया। बता दें कि राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नौ

पुरस्कार मिले हैं। पीएमजीएसवाई के तहत गुणवत्ता की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। पीएम आवास

योजना ग्रामीण में ओवरऑल परफॉर्मेंस में पहला जिला श्रेणी में रायपुर को प्रथम और धमतरी को दूसरा स्थान मिला है।

 

मनरेगा में छत्तीसगढ़ को सात पुरस्कार

मनरेगा में छत्तीसगढ़ को सात पुरस्कार दिए गए हैं। योजना के तहत राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण और 12 महीने में सर्वाधिक घर

बनाने में भी छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। वहीं, पंचायतों में पोड़ीछाल रायगढ़ और नारायणपुर के छोटे डोंगर

को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश को जियो-मनरेगा इनीशिएटिव्ह के क्रियान्वयन में देशभर में दूसरा, कार्यपूर्णता में दूसरा और

सुशासन इनीशिएटिव्ह के क्रियान्वयन में दूसरा स्थान मिला है। जिला प्रशासन द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुंगेली

का चयन किया गया है। जियो-मनरेगा इनीशिएटिव्ह के तहत जीआईएस संपत्ति पर्यवेक्षण क्रियान्वयन में जांजगीर-चांपा जिले का

पामगढ़ विकासखंड देशभर में दूसरे स्थान पर है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।