कहा-एनआरसी और सीएए को राज्य में लागू नहीं करने वाले सरकारी विज्ञापन हटाइए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने सख़्त तेवर दिखाए

हैं। पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने उन सरकारी विज्ञापनों कड़ा ऐतराज़ जताया है जो यह कहते हैं कि

एनआरसी और सीएए को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता हाईकोर्ट ने ऐसे विज्ञापनों को

प्रश्नांकित करती और चुनौती देती याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

 

कोलकाता हाईकोर्ट ने नाराजग़ी जताते हुए कहा कि एनआईरसी और सीएए को राज्य में लागू नहीं

किए जाने की बात करने वाले सभी सरकारी विज्ञापनों को हटाइए, हम इस पर रोक लगाते है।

मामले में हाईकोर्ट आगामी 9 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगा।

 

एनआरसी और सीएए को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद आक्रामक हैं और

उन्होंने कहा है कि वे इसे राज्य में लागू नहीं होने देंगी, हालिया दिनों उनका वीडियो भी वायरल हुआ

था, जिसमें वे एनआरसी और सीएए के विरोध में नारे लगा रही हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।