भाजपा को 8, कांग्रेस को 5 सीटें मिली
रायपुर/गरियाबंद। गरियाबंद नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा हो गया है। यहां भाजपा ने 8

सीटों पर, 5 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर जोगी कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। इस जीत
के साथ ही पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद भाजपा को मिलना तय हो गया है।
ज्ञात हो कि नगर के पन्द्रह वार्डो में 8 वार्ड में बीजेपी के प्रत्याशी की विजेता रहे वही पांच वार्डो में
कांग्रेस के साथ दो वार्डो में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी विजेता रहे । इसके साथ ही वार्ड नम्बर एक
से संदीप सरकार काँग्रेस, दो में नीतू देवदास जोगी कांग्रेस , तीन में विमला साहू कॉंग्रेस , चार में
ज्योति साहनी कांग्रेस , वार्ड पांच कुलेश्वरी ठाकुर बीजेपी से , वार्ड नम्बर छै से पदमा यादव जोगी
कांग्रेस से , वार्ड सात से विष्णु मरकाम बीजेपी से , वार्ड नम्बर आठ से देवा मरकाम बीजेपी से ,
वार्ड नौ से प्रतिभा पटेल कांग्रेस से , वार्ड नम्बर दस से सुरेन्द सोनटके बीजेपी से , वार्ड नम्बर ग्यारह
से रिखी यादव बीजेपी से , वार्ड नम्बर बारह से गफ्फु मेमन बीजेपी से , वार्ड नम्बर तेरह से वंश
गोपाल सिन्हा बीजेपी से , वार्ड नम्बर चौदह से आसिफ भाई बीजेपी के साथ वार्ड नम्बर पन्द्रह से रितिक
सिन्हा कांग्रेस के प्रत्याशी विजेता रहे । वही देखा गया है कि वार्ड नम्बर 15 से बीजेपी प्रत्याशी जो अध्यक्ष
की दौड़ में थे, उनका पराजय हुआ।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।