राहुल गांधी और प्रियंका की मौजूदगी में होगा उद्घाटन युगांडा और बेलारूस के

कलाकार राजधानी पहुंच चुके हैं आयोजन में परंपरा और सांस्कृतिक कला की

दिखेगी झलक

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर से साइंस कालेज मैदान में शुरू होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव

की तैयारी पूरी हो चुकी है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल गांधी होंगे, वहीं प्रियंका गांधी अति विशेष

अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी। अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस नृत्य के आयोजन में परंपरा और

सांस्कृतिक कला की झलक मिलेगी। शादी, फसल कटाई, किसानी सहित अन्य आयोजन पर जिस तरह से नृत्य

को परम्परा के तौर पर शामिल किया जाता है, उसका मंचन किया जाएगा।

 

मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि 27 से 29 दिसंबर तक आदिवासी महोत्सव का

आयोजन किया गया है। आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड,

आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना पश्चिम बंगाल, गुजरात के प्रतिभागी अब तक पहुंच चुके हैं। युगांडा

और बेलारूस के भी कलाकार पहुंच चुके हैं।

 

मंत्री श्री भगत ने बताया कि 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 6 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 1350

प्रतिभागी 43 नृत्य विधाओं की प्रस्तुति देंगे। संयुक्त राष्ट्र संघ की चीफ भी आयोजन में शामिल होने गुरुवार को

राजधानी पहुंचेंगे। रायपुर के 19 होटल और 7 भवन में प्रतिभागियों को ठहराया जाएगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।