अंबिकापुर। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा और जशपुर के पाट इलाकों में तड़के बर्फ की चादर बिछ गई। इन

इलाकों में तापमान एक डिग्री से तीन डिग्री के बीच चढ़ता उतरता रहा।

नतीजतन सुबह इन इलाकों के खेत मैदानों में बर्फ की चादर बिछी नजऱ आई। सरगुजा के मैनपाट,

जोकापाट समेत जशपुर के सन्ना पाट और पंडरापाट इलाकों से आई तस्वीरों ने साबित कर दिया है

कि, सरगुजिहा ठंड अपने सदियों पुरानी अंदाज के साथ मौजूद है।

 

उत्तर छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में भी तापमान कोई बहुत राहत देने वाला नहीं है। शहरी इलाकों

में सुबह का तापमान तीन से 5 डिग्री के आसपास होता है और अधिकतम 11 डिग्री के आसपास हो

रहा है, जबकि शाम होते होते तापमापी का पारा फिर से तेज़ी से नीचे गिरना शुरू करता है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।