टीआरपी न्यूज। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है।

1 जनवरी 2020 से SBI के नियमों में बदलाव हो रहा है। अगर आप बदले हुए नियम से अनजान हैं तो

परेशानी हो सकती है।

 

नए नियम के मुताबिक, एसबीआई के मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड 31 दिसंबर से अमान्य हो जाएंगे।

अगर आप अभी भी यह कार्ड यूज कर रहे हैं तो जल्द से जल्द कार्ड को बदलवा लें, नहीं तो कार्ड से किसी

तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा। एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप

वाले एटीएम कार्ड को 31 दिसंबर, 2019 से पहले बदलकर ईएमवी चिप वाला कार्ड ले लें। आरबीआई

गाइडलाइंस के मुताबिक, एसबीआई ने अपने तमाम मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को ईएमवी चिप और पिन

आधारित कार्ड से बदल दिया है।

 

कार्ड के लिए ऑनलाइन इस तरह करें अप्लाई

1. सबसे पहले एसबीआई वेबसाइट पर लॉगइन करें।

2. टॉप नेविगेशन के ई-सर्विसेज में से एटीएम कार्ड सर्विसेज का चयन करें।

3. वेलिडेट करने के लिए अपना विकल्प चुनें। अब यूजिंग वन टाइम पासवर्ड

(OTP) पर क्लिक करें।

4. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को इंटर करें।

5. अब अकाउंट सेलेक्ट करें। इसमें कार्ड पर नाम और टाइप भरें।

6. अब टर्म ऐंड कंडिशंस पर क्लिक करें और फिर सब्मिट बटन दबाएं।

7. सब्मिट करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीम पर एक मैसेज फ्लैश होगा,

जिसमें लिखा होगा कि आपको आपके रजिस्टर्ड अड्रेस पर 7-8 कामकाजी

दिनों में डेबिट कार्ड मिल जाएगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।