टीआरपी डेस्क। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर रेल, सड़क और हवाई यातायात पर

देखने को मिल रहा है। ऐसे में बेहतर होगा कि सफर करने से पहले ट्रेन या फ्लाइट

की स्थिति जरूर जांच लें। इसके लिए इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्वीट कर यात्रियों

के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

ट्वीट में इंडिगो ने कहा है कि गुवाहाटी, रांची, वाराणसी, रायपुर, अगरतला, बागडोगरा,

भोपाल और देहरादून में खराब मौसम की वजह से उसकी उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

इसलिए यात्री फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।

स्पाइसजेट ने भी ट्वीट कर यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है। स्पाइसजेट ने

कहा है कि खराब मौसम की वजह से उसकी उड़ान सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

इसलिए फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें।

ऐसे जांच सकते हैं फ्लाइट की स्थिति

एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट से आप फ्लाइट की स्थिति जांच सकते हैं।

इसके लिए आपको पीएनआर नंबर, फ्लाइट नंबर, ओरिजिन सिटी और डेस्टिनेशन

जैसी जानकारी डालने की जरूरत होगी।

इंडिगो की फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.goindigo.in/check-flight-status.html
स्पाइसडेट की फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- https://book.spicejet.com/FlightStatus.aspx
गो एयर की फ्लाइट की स्थिति चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.goair.in/plan-my-trip/flight-status/
एयर इंडिया की फ्लाइट की स्थिति यहां से चेक करें – http://www.airindia.in/flighttracking.htm
विस्तारा की फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.airvistara.com/trip/

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।