रामावरमपुरम। केरल के त्रिशूर जिले के रामावरमपुरम में एक सरकारी वृद्धाश्रम में 67 साल के

कोचनियन मेनन और 66 साल की पीवी लक्ष्मी अम्मल ने शादी कर ली। उनकी शादी की तस्वीरें

इंटरनेट पर वायरल हुईं तो उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की बाढ़ आ गई।

 

वृद्धाश्रम में आने से पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे दोनों

लक्ष्मी अम्मल बताती हैं कि वृद्धाश्रम में आने से पहले से ही वे कोचनियन को जानती हैं। वे उनके पति

कृषा अय्यर के कैटरिंग के बिजनेस में सहयोगी थे। लक्ष्मी ने बताया, मेरे पति का 21साल पहले निधन

हो गया था। कुछ साल तक अकेली रही। जब भी कोई जरूरत पड़ी कोचनियन ने मदद के लिए हमेशा

आगे आए। इसके बाद मैंने अपना घर बेच दिया। मैं एक रिश्तेदार के घर पर कई सालों तक रही।

कोचनियन वहां मिलने आते थे।

 

दो महीने पहले दोबारा कोचनियन से मिली थीं लक्ष्मी

लक्ष्मी ने बताया, कुछ साल पहले कोचनियन कहीं चले गए और वापस नहीं लौटे। दो साल पहले मैं इस

वृद्धाश्रम में आ गई। दो महीने पहले मैं यहीं उनसे मिली। लक्ष्मी के मुताबिक, “पहले मुझे विश्वास नहीं

था कि वे उनके साथ प्रेम करते हैं। हालांकि वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे।” लक्ष्मी ने बताया कि

मैं उन्हें यहां देखकर चकित रह गई। मैं उन दिनों अपने को अकेला महसूस कर रही थी। जब मैं उनसे

मिली तो मुझे अच्छा लगने लगा। कोचनियन कभी भी मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। वे मुझे प्यार करते थे।

इसलिए हमने बाकी जीवन पति-पत्नी की तरह गुजारने का निर्णय लिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।