टीआरपी डेेस्क। नया साल आने ही वाला है, और लोगों ने नए साल की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं।

इसके लिए लोग घूमने से लेकर शॉपिंग समेत कई तरह के प्लान बना रहे हैं। लेकिन इन सब प्लान में

सबसे अहम होता है पैसा, जो अमूमन बैंक या एटीएम से निकाले जाते हैं। अगर आप भी नए साल में

कोई ऐसा प्लान कर रहे जिसके लिए पैसों की जरुरत है तो ये खबर पढ़ें क्योंकि जनवरी के महीने में

एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।

 

इन दिनों नहीं होगा कामकाज

1 जनवरी – साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को चेन्नई, एजल, गंगटोक, शिलान्ग समेत कई जगह बैंक बंद रहेंगे।

 

2 जनवरी – चंढीगढ़ में 2 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा देश

के कुछ हिस्सों में नववर्ष के उपलक्ष्य में दो जनवरी को भी बैंक की छुट्टी रहेगी।

 

5 जनवरी – 5 जनवरी को रविवार होने के चलते देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

 

7 जनवरी – इंफाल क्षेत्र के बैंक Imoinu Iratpa के अवसर पर बंद रहेंगे

 

8 जनवरी – Gaan-Ngai के उपलक्ष्य में इंफाल क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा

 

11 जनवरी – हीने का दूसरे शनिवार को देशभर में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी

 

12 जनवरी – रविवार होने के कारण देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

 

14 जनवरी – मकर संक्रांति होने के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक में कामकाज नही होगा।

 

15 जनवरी – उत्‍तरायण पुण्‍यकाल, मकर संक्रांति/पोंगल/माघ बिहु और टुसु पूजा के उपलक्ष्य

में बेंगलुरु, गुवाहाटी, चेन्‍नई और हैदराबाद में बैंकों की शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

 

16-17 जनवरी- तिरुवल्‍लूर दिवस के कारण चेन्‍नई क्षेत्र के बैंकों में 16

और 17 जनवरी को कामकाज नही होगा।

 

19 जनवरी – रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

 

23 जनवरी – सुभाष चंद्र बोस जयंती की वजह से 23 जनवरी को अगरतला और

कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।

 

25 जनवरी – चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक 25 जनवरी को बंद रहेंगे।

 

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस के कारण देशभर में के बैंक बंद रहेंगे।

 

30 जनवरी- सरस्‍वती पूजा के उपलक्ष्‍य में 30 जनवरी को अगरतला,

भोपाल और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।