नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बीते चार महीनों में हिरासत में रखे गए पांच राजनीतिक नेताओं

को रिहा कर दिया है। सोमवार को जिनकी रिहाई हुई, उनमें दो PDP के, दो NC के और एक निर्दलीय

पूर्व विधायक शामिल हैं।

 

इन पांचों को जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा छीनने वाले अनुच्छेद 370 के अगस्त में लागू होने के

बाद सुरक्षा कारणों से हिरासत में ले लिया गया था, जबकि सोमवार को इन्हें रिहा किया गया।

 

बता दें कि इन नेताओं को तो रिहा कर दिया गया, मगर कश्मीर के तीन बड़े सियासी नाम अभी भी ‘हिरासत’

में हैं। National Conference अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला, उनके बेटे ऊमर अब्दुल्ला और PDP चीफ व

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अभी भी नजरबंद हैं। और, केंद्र ने उनकी रिहाई से संबंधित न

कोई तारीख बताई है, न ही कोई अन्य जानकारी दी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।