रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ी रही है। कंपकंपी वाली ठंड और शीतलहर के

कारण बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रदेश के कुछ जिलों में शासकीय व निजी स्कूलों के समय

में जहां परिवर्तन किया गया है वहीं कुछ जिलों में 30 दिसंबर से 02 जनवरी तक अवकाश की घोषणा

की गई है।

शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को जब स्कूल खुले तो शीतलहर की वजह से तीन दिनों की छुट्टी

पुन: घोषित करनी पड़ी । वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है कि

शीतलहर की स्थिति में किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। अलाव और आवश्यक इंतजाम किए जाएं।

 

इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए यलो अलर्ट घोषित किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक

एसके अवस्थी ने बताया है कि कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कवर्धा, मुंगेली,

रायगढ़, कोरबा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। इन जिलों में शीत दिवस की संभावना जाहिर की

गई है।

 

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने जिले के सभी स्कूलों में 30 दिसंबर से 02 जनवरी

तक छुट्टियां घोषित कर दी है। वहीं जशपुर जिले में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड कक्षा

को छोड़कर सभी निचली कक्षाओं के लिए 30 दिसंबर से 02 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की है।

 

कोरिया जिला शिक्षा अधिकारी ने भी अपने जिले में दसवीं और बारहवीं बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं के

लिए स्कूलों में 02 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। इसके साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए

पढ़ाई सुनिश्चित कराने इन कक्षाओं के लिए भी समय में बदलाव किया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।