रायपुर। सिविल लाइन पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह के खिलाफ ST/SC एक्ट और शासकीय

कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। आप को बता दें कि नए साल में पार्टी करके लौट रहे भूपेंद्र

सिंह को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में वाहन चलाते दबोचा था।

 

इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने पुलिस वालों के साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौज ​भी किया था। मामले में अब

पुलिस ने ST/SC एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

 

गौरतलब है कि आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेंद्र सिंह 31 दिसंबर की रात पार्टी करके अपने घर लौट रहे थे। इसी

दौरान सुरक्षा में केनाॅल रोड पर तैनात पुलिस की टीम ने उन्हें रोका और जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि

भूपेंद्र सिंह ओवर लिमिट शराब पीकर वाहन चला रहे थे।

 

आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेंद्र लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे थे और जब पुलिस ने भूपेंद्र को गाड़ी रोकने का

इशारा किया तो वे और तेज गाड़ी भगाने लगे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

 

चेकिंग के दौरान पुलिस ने भूपेंद्र सिंह के पास से शराब की बोतल भी बरामद। हैरान करने वाली बात यह है कि

आरटीआई एक्टिविस्ट होने के बावजूद भूपेंद्र को पुलिस की कार्रवाई पसंद नहीं आई और वे पुलिसकर्मियों से

बदसलूकी पर उतारू हो गए। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत

में ले लिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।