टीआरपी न्यूज रायपुर/बिलासपुर। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेंड्रा व गौरेला नगर

पंचायत में भाजपा की सरकार बननी तय हो गई है। एक बड़ी राजनीतिक घटनाक्रम के तहत जिला

भाजपाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने पेंड्रा नगर पंचायत के तीन निर्दलीय व जकांछ के एक पार्षद को भाजपा

की सदस्यता ग्रहण कराई । इसके साथ ही दोनों नगर पंचायत में अब भाजपा का कब्जा तकरीबन

तय हो गया है।

 

बता दें कि पेंड्रा व गौरेला को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी

का गढ़ माना जाता है। नगर पंचायत पेंड्रा के एक जकांछ पार्षद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से

इस्तीफा देने के पांच घंटे के भीतर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं तीन निर्दलीय पार्षदों

ने एकजुटता का परिचय देते हुए पेंड्रा से सीधे जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे व जिलाध्यक्ष कुमावत

के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली ।

 

बता दें कि प्रवेश को लेकर इनका राजनीतिक मिशन इतने गोपनीय ढंग से चला कि कांग्रेस व जकांछ के

स्थानीय और प्रादेशिक नेताओं को कानों कान भनक तक नहीं लग पाई । भाजपा प्रवेश के बाद जब

सोशल मीडिया के जरिए फोटो व खबर वायरल होनी शुरू हुई तब रणनीतिकारों को इस बात की

जानकारी लगी ।

 

जिन पार्षदों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की उनमें पेंड्रा नगर पंचायत के निर्दलीय पार्षदों में

वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद राकेश जालान, वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद शकुंतला जायसवाल,

वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद पारस चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 8 से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के

पार्षद शाहिद राईन शामिल हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।