टीआरपी न्यूज/अंबिकापुर। शहर के होलीक्रास स्कूल के विद्यार्थियों के सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने

पर किए जा रहे प्रयासों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। उन्होंने अपने टि्वटर पर लिखा है कि स्कूल

के नौजवान विद्यार्थियों द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। बता दें कि स्कूल के बच्चों ने साल भर पैक खाद्य

पदार्थ सहित अन्य प्लास्टिक को एकत्र कर उसे साल के आखिर में विभिन्न कंपनियों को भेजा। इसके पीछे उनका

मकसद पैकेज फूड के इस्तेमाल में प्लास्टिक को पूरी तरह हटाना है। होलीक्रास स्कूल में पिछले साल इस अभिनव

प्रयास की शुरूआत हुई थी।

 

जब यहां के छात्र-छात्राओं ने स्कूल में लाए जाने वाले अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थों

के प्लास्टिक पैकेट को एक जगह सुरक्षित रखना शुरू किया। साल भर में हजारों रैपर जमा होने के बाद

उसे आखिरी दिन संबंधित कंपनियों को पार्सल के जरिए भेजा गया।

 

कंपनियों ने मुहिम में नहीं ली रूचि

हालांकि उनके प्रयास को कंपनियों की ओर से अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला लेकिन यहां के विद्यार्थियों का

कहना है कि उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कंपनियां प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद न

कर दें।

 

मोदी बोले-इस तरह के प्रयासों ने जागरूकता आएगी

बहरहाल उनके इस अभियान को देश भर में बड़े समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनल में दिखाए जाने

के बाद लोकप्रियता मिली है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विद्यार्थियों की सराहना की है।

उन्होंने लिखा है कि इस तरह के प्रयासों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के रोक को लेकर

जागस्र्कता आएगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।