नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की ओर से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए। इस बार सरकार को एक

लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। वहीं बीते पांच महीनों से इंटरनेट बंदी और कफ्र्यू
सामना कर रहा जम्मू कश्मीर से जीएसटी कलेक्शन की बरसात हुई है। बता दें कि अगस्त में प्रदेश से धारा
370 हटी थी। जिसके बाद प्रदेश को फोर्स के हवाले कर दिया गया था।
सुरक्षा और सांप्रदायिक हिंसा ना हो इसके लिए प्रदेश से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। लगातार कफ्र्यू रहा।
ऐसा नहीं है कि ढील ना मिली हो, लेकिन व्यापारियों को नुकसान काफी हुआ। उसके बाद जो जम्मू कश्मीर से
जीएसटी आंकड़े सामने आए हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं।
मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार 400 करोड़ के पार
मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है जब जम्मू कश्मीर से जीएसटी कलेक्शल 400 करोड़ रुपए के पार
गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिसंबर के मुकाबले यह 40 फीसदी
ज्यादा है।
दिसंबर 2018 में यह कलेक्शन 293 करोड़ रुपए का हुआ था। आपको बता दें कि इस कलेक्शन में सीजीएसटी,
एसजीएसटी, आईजीएसटी और सेस शामिल होता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस तरह के हालातों में
जम्मू कश्मीर का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है।
अगस्त से इतना हुआ कलेक्शन
जम्मू कश्मीर से धारा 370 अगस्त के पहले सप्ताह में हटाई गई थी। उसके बाद से प्रदेश में काफी उतार-चढ़ाव
देखने को मिला। आंकड़ों की मानेें तो अगस्त के महीने में प्रदेश से टैक्स कलेक्शन 302.02 करोड़ रुपए रहा।
सितंबर के महीने में गिरावट देखने को मिली। ऐसा लग रहा था कि इस धारा के हटने का असर अब जीएसटी
कलेक्शन में दिखना शुरू हो गया। सितंबर महीने में पहली बार कलेक्शन 300 करोड़ रुपए से नीचे रह कर
281.72 करोड़ रुपए रहा। लेकिन उसके बाद के कलेक्शन में लगातार इजाफा देखने को मिला।
अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 312.52 करोड़ रुपए, नवंबर में 363.44 और दिसंबर में पहली बार 402 करोड़
रुपए के आसपास पहुंच गया। अगस्त से लेकर दिसंबर तक सरकार को जम्मू कश्मीर से जीएसटी कलेक्शन
1661.70 करोड़ रुपए रहा।
शुरुआती चार महीनों में अच्छी रही थी ग्रोथ
अगर अगर बात वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों की करें तो अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 382.14 करोड़
रुपए रहा था। वहीं मई में 311.28करोड़, मई में 311.29 करोड़ रुपए, जून में 322.39 करोड़ रुपए और दो
दिनों 362.64 का जीएसटी कलेक्शन दिया। इन चार महीनों में जम्मू कश्मीर से सरकार को कुल
1378.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।