टीआरपी न्यूज। इस बार ग्वालियर व्यापार मेले के कुसुमाकर रंगमंच में होने जा रहे काइट फेस्टिवल का

अलग माहौल रहेगा। पहली बार एक डोर पर 500 पतंगें उड़ती नजर आएंगी। अभी तक फेस्टिवल में 200

पतंगें उड़ने का रिकॉर्ड है। यह कर दिखाएंगे शहर के ही चुन्नीलाल कुशवाह।

 

इसकी प्रैक्टिस उनकी टीम ने शुरू कर दी है। यह काइट फेस्टिवल 14 जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेला और

बंधु हम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा है। इस फेस्टिवल में कई कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसके

रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

 

0.तीन कैटेगरी में होगा कॉम्पीटिशन

फेस्टिवल में इस बार चार की जगह तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। इसमें फैंसी पतंग प्रतियोगिता और पेंच लड़ाओ इनाम

पाओ प्रतियोगिता रखी गई है। पेंच लड़ाओ इनाम पाओ में मेल और फीमेल के लिए अलग-अलग कैटेगरी शामिल की

गई है। कार्यक्रम संयोजक अमित सेठी ने बताया कि यह 10वां आयोजन है, जिसमें शहर एवं बाहर के पतंगबाज

पार्टिसिपेट करेंगे। सीनियर सिटीजन का कम इंट्रेस्ट होने के कारण इस बार यह कैटेगरी हटा दी गई है।

 

आकर्षण का केन्द्र रहेगी 18 फीट लंबी पतंग

फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन में प्रतिभागी कई आकर्षक डिजाइन के साथ शामिल होंगे। सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र

18 फीट लंबी पतंग रहेगी। फेस्टिवल में बच्चों के पंसद डोरेमोन, स्पाइडरमैन, मोगली पतंग आसमां पर नजर आएगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।