नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने

का फैसला लिया है। इरफान ने एक टीवी शो पर कहा, ‘मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की

घोषणा करता हूं। मैं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान लोगों के साथ

ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’

 

पठान ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार को बहुत जरूरी समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

मैं अपने फैन्स को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने हमेशा मेरी वापसी की उम्मीद की। उनके समर्थन

ने मुझे आगे बढ़ाया है।

 

 

बता दें कि इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 मुकाबले खेले।

उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए और एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा

वहीं एक टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 126 रन देकर 12 विकेट रहा। वनडे की बात करें तो उन्होंने

120 वनडे मैचों में 173 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा।

वहीं 24 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कुल 28 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन

16 रन देकर 3 विकेट रहा।

 

 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

उन्होंने टेस्ट में साल 2003 में 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। भारत के लिए उन्होंने

आखिरी टेस्ट मैच 5 अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। वनडे की बात करें तो उन्होंने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जनवरी 2004 को डेब्यू किया था और भारत के लिए आखिरी वनडे 4 अगस्त

2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहला टी 20 मैच एक दिसंबर

2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबकि आखिरी मैच 2 अक्टूबर 2012 को

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।