रायपुर। भाजपा ने मृत्युंजय दुबे भाजपा के अधिकृत महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने चार

प्रत्याशियों को मेयर का उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद सभी चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल

कर दिया था। अब उनमें से तीन प्रत्याशियों ने अब अपना नामांकन वापस ले लिया है।

मीनल चौबे, सूर्यकांत राठौर और प्रमोद साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

इससे पहले कांग्रेस ने एक ही प्रत्याशी का महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल कराया था।

कांग्रेस ने एजाज ढेबर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है, जबकि प्रमोद दुबे कांग्रेस की तरफ से

सभापति के प्रत्याशी होंगे।

बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत धरने पर बैठे

 

इधर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित भाजपा संगठन के कई नेता राज्य

निर्वाचन आयोग के दफ्तर में धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा का आरोप है कि राज्य निर्वाचन आयोग

राज्य सरकार के दबाव में काम कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग आयोग की चुप्पी से संदेश को

जन्म देती है। उधर महापौर चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है। राजधानी का चुनाव माहौल पूरी

तरह से गरमा गया है। फिलहाल रायपुर नगर निगम का अगला महापौर कौन होगा इसे लेकर

लोगों की नजर लगी हुई है। शाम तक नतीजें आने की उम्मीद है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।