चिरमिरी। चिरमिरी नगर निगम में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी कंचन जायसवाल और सभापति

गायत्री बिरहा ने चुनाव जीत लिर्या आखिरी वक्त में भाजपा के चुनाव मैदान से हटने पर
कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
बता दें कि 40 पार्षदों वाले वाले चिरमिरी निगम में केवल 13 की संख्या के साथ मौजूद भाजपा ने
मेयर और सभापति दोनों पदों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया और नाम भी घोषित कर दिए।
लेकिन एन वक्त पर बीजेपी ने वॉक ओव्हर दे दिया और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी कंचन जायसवाल
और सभापति गायत्री बिरहा के लिए मैदान ख़ाली करते हुए निर्विरोध निर्वाचित होने दिया।
भाजपा का यह कदम अप्रत्याशित था, इसकी कोई कारगर वजह अभी अधिकृत रुप से
नहीं बताई गई है। खबरें हैं कि भीतरघात की वजह से किसी भी क्रॉस वोटिंग से
आशंकित भाजपा ने कांग्रेस को वॉक ओव्हर दे दिया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।