राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने आगजनी की है। यहां सड़क निर्माण

में लगे ट्रक को नक्सलियों ने आग लगा दी। घटना स्थल शहरी क्षेत्र से बेहद दूर होने और घटना देर
रात की होने की वजह से कोई मदद यहां नहीं पहुंच सकी।
जानकारी के मुताबिक औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा और गौतमपुर के बीच इस घटना को नक्सलियों ने
अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक इस इलाके में जंगलों की तरफ से आए। यहां सड़क निर्माण का
काम किया जा रहा है।
यहां मौजूद मजदूरों को पहले नक्सलियों ने डराया धमकाया। इसके बाद गाड़ियों को आग लगा दी। इस
घटना में निर्माण कार्य में लगे दो ट्रक पूरी तरह से जल गए। सुबह इसकी सूचना पुलिस को मिली। अब
पूरे इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।