जम्मू: जम्मू के सांबा जिले में बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।

दरअसल पंजटीला स्थित बीएसएफ मुख्यालय में कमांडिंग अधिकारी के नाम से पार्सल आया।
इस पार्सल में आईईडी थी जिसे सेना ने डिफ्यूज कर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
बता दें कि पहली बार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पार्सल में आईईडी का इस्तेमाल
किया गया है।
0.ऐसे हुआ शक
जानकारी के मुताबिक जम्मू के सीमावर्ती जिले साम्बा में बीएसएफ मुख्यालय के पास एक पार्सल
पहुंचा। पार्सल बीएसएफ के एक अधिकारी के नाम का था। बीएसएफ के सूत्रों ने जानकारी देते हुए
बताया कि शनिवार देर शाम कुछ अज्ञात व्यक्ति यह पार्सल लेकर बीएसएफ की बटालियन के मुख्य
गेट तक पहुंचे और वहां तैनात जवानों का यह पार्सल दिया।
लेकिन बीएसएफ के उस अधिकारी ने किसी पार्सल का आर्डर देने की बात से इनकार कर दिया, ऐसे
में बीएसएफ अधिकारी को संदिग्ध पार्सल पर शक हुआ। इस पार्सल को सुरक्षा के कारणों के चलते
बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों ने कब्जे में ले लिया।
जांच करने के बाद उसमें से कुछ विस्फोटक, एक डेटानेटर और एक बैटरी मिली है। बीएसएफ के
आईजी ने बताया कि इस पार्सल आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में सांबा थाने
में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।