तेहरान। अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा में

भगदड़ मच गई। मंगलवार को हुए इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 से अधिक लोग

घायल बताए जा रहे हैं।

 

 

सरकारी टेलीविजन चैलन ईरान टीवी के मुताबिक, कासिम सुलेमानी के गृहनगर केरन में सोमवार को अंतिम

यात्रा निकाली गई थी इसमें 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। इससे पहले सोमवार को मेजर जनरल

कासिम सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तेहरान में लाखों लोग एकत्रित हुए। इनमें देश के सर्वोच्च

नेता अयातुल्ला अली खुमैनी भी थे। बता दें कि जनरल सुलेमानी को बीते सप्ताह अमेरिका ने बगदाद में मार गिराया था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।